FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन अनुशासन समिति के चेयरमैन बने अशोक चौधरी

मारवाड़ी सम्मेलन प्रांतीय पदाधिकारियों, साकची साखा के पदाधिकारियों सहित अन्य ने किया सम्मनित, अशोक चौधरी ने कोल्हान प्रमंडल से जमशेदपुर के बजरंगलाल अग्रवाल को सदस्य मनोनीत किया

जमशेदपुर। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2022-2024 में अनुशासन समिती के बतौर चेयरमैन अशोक चौधरी को मनोनीत किया गया है। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर अशोक चौधरी के मनोयन की घोषणा की। झारखंड प्रांत अंतर्गत विभिन्न जिला में मारवाड़ी सम्मेलन के समिति में किसी भी प्रकार के सांगठनिक वाद विवाद उत्पन्न होने की स्तिथि में अनुशासन समिती को अग्रेषित किया जाएगा, जिसका पश्चात अनुशासन समिती मामले की जांच कर प्रांतीय अध्यक्ष को सुचित करेगी और तद्नुसार कारवाई की जाएगी।

अनुशासन समिती में 11 सदस्यों को शामिल किया गया है.अशोक चौधरी ने समिती में कोल्हान प्रमंडल से बतौर सदस्य जमशेदपुर के साकची निवासी बजरंगलाल अग्रवाल को शामिल किया गया है।

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी सम्मेलन के साकची साखा के पदाधिकारियों ने अशोक चौधरी को माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व महामंत्री सह परामर्शदात्री समिती के सदस्य सुरेश सोंथालिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रंगीसिया, सिंहभूम चैंबर आँफ कामर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री दीपक पारीक, मारवाड़ी युवा मंच के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष लिप्पु शर्मा, मारवाड़ी सम्मेलन साकची साखा अध्यक्ष सुरेश कांवटिया, महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, उपाध्यक्ष मनोज चेतानी, रामु देबुका, संयुक्त सचिव राहुल चौधरी, सांवरमल अग्रवाल, सुनिल देबुका, राजेश चौधरी, आकाश शाह सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button