झारखंड प्रदेश इंटक के सचिव बनाए जाने पर परविंदर सिंह सोहल और मनोज कुमार सिंह ने राकेश्वर पांडेय के प्रति आभार प्रकट किया
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने झारखंड प्रदेश इंटक के नई कमेटी की घोषणा की जिसमें गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहल और महासचिव मनोज कुमार सिंह को इंटक के प्रदेश कमेटी में सचिव बनाया है। जिससे टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों, कमेटी मेंबरों और मजदूरों के बीच काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। श्री सोहल और श्री सिंह ने प्रदेश कमेटी में स्थान देने के लिए राकेश्वर पांडे के प्रति आभार प्रकट किया है। दोनों नेताओं ने यह भी भरोसा जताया कि हर समय मजदूर हित में काम करेंगे, उनका हक दिलाएंगे और इंटक के संगठन को मजबूत बनाने में हर तरह से सहयोग करेंगे। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों में महेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, मुन्ना खान, गौतम डे, रमेश राव, पी एन सिंह, एन के ओझा, दलजीत सिंह के अलावे कार्यकारिणी के सदस्य संजय कुमार, इंदरजीत सिंह, वकील खान राजकुमार सिंह ,हरजीत सिंह, साईं बाबू राजू, बी सतीश राव, कलाम नबी खान, पी रविशंकर ,संग्राम किशोर दास, संजय कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, संजीव प्रसाद, अवधेश प्रसाद, जयशंकर सिंह जगजीत सिंह ,बद्रीनाथ प्रसाद, काशीनाथ राय, रणजीत सिंह, राकेश कुमार दिलबागी, मोहिबुल रहमान, बलदेव सिंह, इरावती लाकड़ा, अमृत कुमार झा, हरिशंकर कुमार एवं कंपनी के कई कर्मचारीगण उपस्थित थे।