झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बनाया गया उड़ीसा का राज्यपाल कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल बन गए हैं. राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति में बुधवार (18 अक्टूबर) की रात को यह जानकारी दी गई. राष्ट्रपति भवन से जो कम्यूनिक जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि भारत की राष्ट्रपति ने आज दो राज्यपाल नियुक्त किए. इसमें बताया गया है कि इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, जबकि रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाया जाता है. जिस दिन से ये लोग पदभार ग्रहण करेंगे, उसी दिन से इनकी नियुक्ति प्रभावी मानी जाएगी. रघुवर दास झारखंड के पहले मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था. रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल दास गणेशी लाल की जगह लेंगे. अगले साल लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रघुवर दास की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है. रघुवर दास भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दास वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इंद्र सेना रेड्डी नल्लू तेलंगाना से बीजेपी के नेता हैं. गोड्डा के सांसद और वरिष्ठ बीजेपी ता डॉ निशिकांत दुबे ने रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई दी है.