FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन एवम असंगठित मजदूरों का चिंतन शिविर का आयोजन साकची में किया गया

जमशेदपुर। झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन का ठेका एवं असंगठित मजदूरों का चिंतन शिविर शाम 7:00 बजे एटक सिंहभूम जिला कमेटी के कार्यालय साकची आम बागान में किया गया 11 फरवरी 2023 जमशेदपुर के मजदूर आंदोलन में ऐतिहासिक दिन है। 1981, 11 फरवरी को स्व: कामरेड केदार दास के नेतृत्व में टिस्को के ठेका मजदूरों का हड़ताल ठेका प्रथा समाप्ति को लेकर किया गया इस आंदोलन को भारत सरकार राज्य सरकार मिलकर कुचल दिया इन मजदूरों का मामला न्यायालय में गया लेकिन 40 वर्ष हो जाने के बाद भी आज तक इन ठेका मजदूरों को न्याय नहीं मिल पाया है वर्तमान समय में मजदूरों पर विशेषकर ठेका एवं असंगठित मजदूरों जो कारखानों में नगर निकाय निगम,निजी एवं सरकारी बैंकों में सोसायटी एवं कॉलोनियों में निजी अस्पताल सरकारी अस्पताल महाविद्यालय विश्वविद्यालयों, सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तरों में मूल रूप से साफ सफाई के कार्यों में घासी एवं आदिवासी गरीब लोग कार्यरत हैं इन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलता है श्रम कानूनों के तहत प्राप्त होने वाले सुविधाएं तो सपना है हमारी यूनियन वर्ष 2022 के मजदूर दिवस के दिन माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन नेतृत्व में चल रहे सरकार को पत्र देकर इस पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किए थे लेकिन आज तक माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है ऐसे तो हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सफाई कर्मचारियों का पैर धोते हैं लेकिन आज पूरे देश में सफाई कर्मचारियों का क्या दुर्दशा है क्या अमानवीय सामाजिक व्यवहार है आर्थिक शोषण है इसी बीच टाटा स्टील प्रबंधन ने एक नोटिस हिंदुस्तान अखबार जमशेदपुर में दिनांक 25/01/ 2023 को प्रकाशित हुआ है कि कर्मचारी अनुबंध पर बहाल होंगे इसलिए ये जो हमला मजदूरों पर बढ़ाया जा रहा है यह एक गुलामी बनाने का व्यवस्था कायम करता है। इसके खिलाफ आज हम लोग कामरेड रमेश मुखी के नेतृत्व में इन बिंदुओं पर मंथन करने के लिए बैठक की गई, जिसमें यूनियन के महासचिव कामरेड सपन घोषाल, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड शशि कुमार,एस प्रमाणीक,भरत बहादुर, गंगा बहादुर, लोबोधन महतो,करन हेमब्रम,एन राव, धनंजय उरांव, दिलिप मिश्रा, कपिल देव यादव, लालमनी प्रजापति, मुन्ना मुखी, रामदास करूवा, संतोष मुखी, बुधराम टोप्पो, श्याम पूर्ति,बुचचु मुखी,अमीत ठाकुर, उमेश, प्रीतम मुखी मुखी, निरज, मुखी, सी॰पी॰चौरसया, धिरज मुखी, सुमंत मुखी आदि सदस्यों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button