झामुमो नेता अशोक दास ने जिला प्रशासन से समस्या के निराकरण की मांग की
बड़ाजामदा रेलवे क्रॉसिंग पर रोजाना लग रहे जाम से लोग परेशान
गुआ: बड़ाजामदा रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतिदिन कुछ मिनटों के अंतराल पर रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली मालगाड़ी व यात्री ट्रेनों के कारण लगने वाली जाम से लोग परेशान हैं। ऐसी स्थिति प्रायः रेलवे क्रॉसिंग पर रहती है। लेकिन बड़ाजामदा की इस क्रॉसिंग की स्थिति अन्य क्रॉसिंग से अलग है। इस क्रॉसिंग के गेट का लौकिंग कंट्रोल बड़ाजामदा स्टेशन कार्यालय से है।अर्थात ट्रेन व मालगाड़ी के गुजरने के बाद भी जब तक स्टेशन से क्रॉसिंग का गेट खोलने हेतु चाबी रिलीज नहीं किया जाता है, तब तक गेट खुल नहीं पाता है।ऐसे में ट्रेन अथवा मालगाड़ी पार होने के बाद भी लोगों को काफी देर तक गेट खुलने का इंतजार करना पड़ता है।इस वजह से सड़क के दोनों तरफ लौह अयस्क की ढुलाई में लगे ट्रकों व यात्री वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।उल्लेखनीय है कि झारखंड के बड़ाजामदा व ओडिशा के बड़बिल सेक्टर से लौह अयस्क की ढुलाई इसी रेल मार्ग से होती है। प्रतिदिन दर्जनों मालगाड़ी इसी रास्ते गुजरती है।बड़ाजामदा के इस रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर ओवर ब्रीज बनाने की स्वीकृति वर्षों पहले मिल चुकी है।लेकिन अब तक कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। प्रतिदिन की जाम से लोग परेशान हो चुके हैं।
उक्त मसले को दृष्टिगोचर करते हुए झामुमो नेता अशोक दास ने जिला प्रशासन से समस्या के निराकरण की मांग की है ।उन्होंने बताया कि बड़ाजामदा इस क्षेत्र की सबसे चर्चित व्यावसायिक लौह अयस्क परिचालन केंद्र है । उक्त समस्या लोगों के बीच एक मायूसी की स्थिति को उत्पन्न कर रहा है । जिसे निराकरण करने हेतु रेल प्रशासन की जवाबदेही एवं भूमिका अत्यंत अनिवार्य है 1आम जनता रेल प्रशासन से काफी उम्मीद रखती है । उन्हे विश्वास है कि रेलवे के सतत प्रयासों से समस्या का निराकरण अविलंब होगा।