ChaibasaFeaturedJamshedpur
झामुमो उड़ीसा प्रदेश के संगठन सचिव श्री दुबराज नाग जी को गुलदस्ता भेंट कर किया गया स्वागत
जमशेदपुर;झामुमो जमशेदपुर प्रखंड समिति द्वारा परसुडीह खासमहाल कुंडू भवन में नव नियुक्त झामुमो उड़ीसा प्रदेश के संगठन सचिव श्री दुबराज नाग जी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया ।
इस मौके पर मुख्य रूप से श्री देवजित मुखर्जी नीता सरकार राजकुमार सिंह निजाम खान अली अख्तर dropati मुंडा अनिल मुंडा दीपक पाल मैनूल खान मायावती tudu शंकर दास सोनाराम मुर्मू समर कुंडू विक्की भाई आदि उपस्थित थे ।