FeaturedJamshedpurJharkhand

जेम्को वर्कर्स यूनियन के नए प्रेसिडेंट बने राकेश्वर पांडे

जमशेदपुर। शनिवार को जेम्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव रखा गया था। इस चुनाव में कमेटी के सदस्यों को उनके पद के अनुसार वोट मिले। जिसमें प्रेसिडेंट राकेश्वर पांडे वाइस प्रेसिडेंट मनजीत सिंह, मनोज कुमार जनरल सेक्रेटरी अमित कुमार सरकार असिस्टेंट सेक्रेटरी समीर कुमार महतो रमेश कुंवर ट्रेजरर रविंद्र सिंह एक्सक्यूटिव कमेटी मेंबर अमर महतो, मोहन सरदार, जी ग्लैडविन पॉल बने।

नए सत्र के चुनाव में पूर्व प्रेसिडेंट लखन मुरमू सहायक सचिव एवं असिस्टेंट सेक्रेटरी अमित कुमार सिंह इस बार चुनाव हार गए।

निर्णायक मंडली के चुनाव पदाधिकारी विनोद कुमार राय सहचुनाव पदाधिकारी परविंदर सिंह सोहेल पर्यवेक्षक एम एच हीरामानेक, महेंद्र मिश्रा, सहायक अंजनी कुमार ने सभी के पदों पर अपनी राय देकर जेम्को वर्कर्स यूनियन के नए सत्र के चुनाव जीतने वालो को बधाई दिया तथा अपने कार्यों के प्रति ईमानदार एवं अच्छे से करने को लेकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button