FeaturedJamshedpur
जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने अवैध भवन निर्माण में 4 को भेजा नोटिस
जमशेदपुर। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी द्वारा अवैध भवन निर्माण एवं नकशा विचलन कर भवन निर्माण करने वाले पर नकेल कसने हेतु करवाई प्रारंभ कर दी गई है जिस पर आज चार नोटिस अवैध निर्माण कर रहे भवन मालिक को जांच करने के साथ निर्माण स्थल पर नोटिस जारी किया गया जिसमें अवैध निर्माण को स्वयं हटाने का निर्देश दिया गया है भवन निर्माण कर्ता स्वयं से नक्शा विचलन या अवैध निर्माण को स्वयं से तोड़कर नहीं हटाते हैं तो जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय से उक्त भवन के विचलित भाग को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी जिसमें आने वाले खर्च को भी भवन निर्माण कर्ता के द्वारा वाहन किया जाएगा अन्यथा उन पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।