FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जेंडर हिंसा के खिलाफ युवा का 16 दिवसीय अभियान

अधिकारों की रक्षा के लिए गठित सरकारी संस्थाओं को सक्रिय बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की बनी एकजुटता

जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था युवा( यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) एवं विमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोर्टियम, क्रिया न्यू दिल्ली के तत्वावधान में 16 दिवसीय अभियान के तहत असमानता से समानता ,सबकी गिनती एक समान के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय सेमिनार सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ किया गया। युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने बताया कि आज हमें मिलकर हिंसा की स्थिति पर बात करने की जरूरत है कि कहां कहां पर गैप है, जिसे हमें दूर करने की पहल करनी है ताकि समानता के साथ सब की गिनती हो ।पैनल डिस्कशन में झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार, डालसा की महिला वकील प्रीति मुर्मू, आदर्श सेवा संस्थान की सचिव प्रभा जायसवाल , महिला कल्याण समिति की सचिव अंजलि बोस, सोनाली पाल ने हिंसा के खिलाफ़ सहायता प्राप्त हेतु संबंधित सरकारी संस्थाओं तक पहुंच कैसे बने पर बात चीत की और मिलकर उपस्थित गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलाकर रणनीति बनाई कि कैसे लड़कियों, महिलाओं , विकलांग जनों, ट्रांस व्यक्तियों की सुविधाओं तक पहुंच को समावेशी बनाए । चिन्हित मुद्दों को लेकर लगातार पैरवी करने की पहल की ताकि कानूनी व्यवस्था और मजबूत हो ।सरकारी संस्थाएं जैसे महिला गृह, स्टे होम, वन स्टॉप सेंटर को सक्रिय बनाया जाए ,इस पर बात की गई और एक डिमांड लेटर भी तैयार किया ।साथ ही सीडो के कार्य एवं भूमिका पर बात की गई। धन्यवाद ज्ञापन युवा की अध्यक्ष उषा सबिना देवगम ने किया । कार्यक्रम को सफल बनने में युवा के सभी सदस्यों ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button