FeaturedJamshedpurJharkhand

जुबली पार्क 1 नंबर गेट 2 नंबर गेट के मुख्य सड़क को खोलने की मांग

जमशेदपुर। शुक्रवार की सुबह जुबली पार्क मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों की हुई बैठक में पहले की तरह जुबली पार्क सुबह 5 से रात 10 बजे तक खोलवाने एवं जुबली पार्क के गेट नंबर 1 से दो नंबर गेट जाने के लिए जो रोड है उस रोड को पहले जैसा खोलने की मांग जिला प्रशासन से की हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने कहा कि जुबिली पार्क मुख्य सड़क को जल्द से जल्द खुलना चाहिए। इस सड़क को बंद करने का अधिकार उपायुक्त और टाटा स्टील को नहीं है। कैबिनेट ही इसपर फैसला ले सकती है। जुबिली पार्क की सड़क बंद करने से कदमा-सोनारी की 1.50 लाख आबादी प्रभावित है। जमशेदपुर में सड़कों की कमी हो रही है। जुबिली पार्क की सड़क को बंद करना नाजायज है। मांग पूरी नहीं होने पर राकेश साहू ने आंदोलन करने की बात कही हैं। बैठक में मुख्य रूप से सतपाल सिंह, गणेश मुंडा, विदेशी साव, जसपाल सिंह, अमरजीत सिंह, डॉ विमल, मनोज सिंह आदि मोजूद थे।

Related Articles

Back to top button