जुगसलाई में दो दिवसीय गोपाष्टमी समारोह 20-21 नवम्बर को, बिष्टुपुर में लगेगा मेला
जमशेदपुर। जुगसलाई स्थित श्री टाटानगर गौशाला कमिटी द्धारा इस वर्ष दो दिवसीय गोपाष्टमी समारोह एवं तीन दिवसीय गौशाला मेला एवं चोखी ढानी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसकी सभी तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। 104 वां दो दिवसीय गोपाष्टमी समारोह 20 और 21 नवम्बर (सोमवार और मंगलवार) को जुगसलाई टाटानगर गौशाला और घाघीडीह जेल के पीछे कलियाडीह स्थित गौसदन में होगा, जहां सामुहिक गोपूजन एवं आरती का आयोजन होगा। वही तीन दिवसीय गौशाला मेला एवं चोखी ढानी का कार्यक्रम 20, 21 और 22 नवम्बर (सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार) को बिष्टुपुर श्री राम मंदिर परिसर में रोजाना संघ्या 06 बजे से शुभारंभ होगा। इस संबंध में श्री टाटानगर गौशाला कमिटी के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, महासचिव महेश गोयल, एवं कार्यक्रम संयोजक दीनदयाल कांवटिया ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि श्री टाटानगर गौशाला का 104वां वार्षिक अधिवेशन सह गोपाष्टमी समारोह में तीन दिनों तक बिष्टुपुर श्री राम मंदिर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की सजावट की जिम्मेदारी मृदला चौधरी को मिली हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री टाटानगर गौशाला कमिटी से जुड़े प्रमोद सरायवाला, राजेश रिंगसिया, रवि भौतिका, कमल लडडा, भरत भूषण अग्रवाल, राजकुमार जैन, विमल अग्रवाल साकची सहित 60 गणमान्य लोगों की टीम लगी हुई है। गोपाष्टमी समारोह एवं मेला में समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगें। मालूम हो कि श्री टाटानगर गौशाला कमिटी द्धारा जुगसलाई और कलियाडीह दोनों गौशाला की देखरेख की जाती हैं।