FeaturedJamshedpurJharkhand

जुगसलाई के नागरिक पानी समस्या से त्रस्त लोगों को आज राहत मिली

जमशेदपुर । जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा एवं बिजली विभाग के महाप्रबंधक जुगसलाई रेट पेयर्स के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह एवं विधायक प्रतिनिधि श्यामू मलिक के सक्रिय सहयोग के बाद भीषण गर्मी में 2 दिनों से जुगसलाई के नागरिक पानी समस्या से त्रस्त लोगों को आज राहत मिली और 90% लोगों को के घरों में पानी गया सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस समस्या के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पूरी तरह से दोषी है क्योंकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में तीन ट्रांसफार्मर रखे जाने का प्रावधान है ताकि अगर किसी कारण ट्रांसफार्मर खराब हो जाए तो तत्काल दूसरे ट्रांसफार्मर चालू किया जा सके और पानी आपूर्ति जारी रह सके उन्होंने कहा कि तत्काल उपायुक्त विजया जाधव एवं अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर तत्काल दो और ट्रांसफार्मर लगाने एवं वाटर प्लांट की देखरेख की सारी जिम्मेदारी जुगसलाई नगर परिषद को देने की मांग करेंगे शाम को वाटर प्लांट स्थल पर बैठक कर अगली कार्रवाई करने की रणनीति तैयार की गई है बैठक में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा विधायक प्रतिनिधि श्यामू मल्लिक मोहम्मद जमील मुकेश शर्मा शमशाद समद अंसारी अकबर अली सलीम मलिक राजू भाई एवं कई अन्य लोग आदि कई लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button