FeaturedJamshedpur

जिले में 10 प्रखंडों के 11 पंचायतों में आयोजित किया गया “आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम

जमशेदपुर। राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक 16.11.2021 से 28.12.2021 तक की अवधि में पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में “आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला के सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजन को लेकर नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया जिनकी देखरेख में शिविर का आयोजन किया जाना है । इसी क्रम में आज जिले के 11 पंचायतों में शिविर का आयोजन कर सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई साथ ही विभिन्न योजनाओं से जुड़े आवेदन प्राप्त किए गए ।

माननीय विधायक पोटका श्री संजीव सरदार, उपायुक्त श्री सूरज कुमार तथा वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन जमशेदपुर सदर प्रखंड अंतर्गत केरूआडुंगरी पंचायत में आयोजित शिविर में शामिल हुए तथा ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जाना साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए । गौरतलब है कि बहरागोड़ा के मुटुरखाम पंचायत, मुसाबनी के पूर्वी बादिया पंचायत, जमशेदपुर के केरूआडुंगरी पंचायत, घाटशिला के आसना पंचायत, चाकुलिया के कुचियाशोली पंचायत, पोटका के तेंतला एवं जुड़ी पंचायत, डुमरिया के बांकीशोल, पटमदा के पटमदा पंचायत, बोड़ाम के बोड़ाम पंचायत तथा गुड़ाबांदा के भालकी पंचायत में “आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया । शिविर के माध्यम से नया किसान क्रेडिट कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण, लगान रसीद निर्गत, नरेगा नया जॉब कार्ड, नरेगा नये कार्य आवंटन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मनरेगा अन्तर्गत नई योजनाओं की स्वीकृति, नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में सुधार, म्युटेशन, पेंशन शिकायतें, जाति व आय प्रमाण पत्र, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जनोपयोगी योजनाओं की स्वीकृति आदि से संबंधित कुल 1031 आवेदन(विभिन्न प्रखंडों द्वारा MIS में अब तक अपलोड किया जा चुका डाटा) प्राप्त किए गए जिनमें 266 आवेदनों पर ऑन द स्पॉट यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए लाभुकों को लाभ पहुंचाया गया शेष जांच के क्रम में प्रक्रियाधीन हैं। मौके पर ठंड के मौसम को देखते हुए ग्रामीणों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया ।

Related Articles

Back to top button