FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान से मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का किया गया आयोजन

आम लोगों को किसी भी विभाग से संबंधित कोई समस्या हो तो, उसका समाधान हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैंःविश्वनाथ शुक्ला

चाईबासा।जिला मुख्यालय चाईबासा स्थल पिल्लई हाल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विश्वनाथ शुक्ला, उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुलदीप चौधरी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय चाईबासा योगेश्वर मणि, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम ओमप्रकाश, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वितीय सूर्य भूषण ओझा, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बडा़ईक, सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विश्वनाथ शुक्ला ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम लोगों को किसी भी विभाग से संबंधित कोई समस्या हो तो, उसका समाधान हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं। किसी भी प्रकार का सरकारी लाभ, किसी समस्या में किसी के विरुद्ध केस दर्ज करने में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी संपर्क कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आम जनमानस जिला विधिक सेवा प्राधिकार की कार्यालय में आकर लिखित आवेदन दर्ज कर सकते हैं, जिस पर प्रत्येक महीने दर्ज शिकायतों पर रिव्यू मीटिंग भी किया जाता है। अपने हक हेतु केस लड़ने के लिए उचित वकील भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मुहैया कराया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी बिचौलियों के चक्कर में ना आए किसी भी समस्या हेतु सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुलदीप चौधरी ने कहा कि प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विश्वनाथ शुक्ला सर की अध्यक्षता में आज का संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य पूरे जिले मे विधिक सशक्तिकरण और जागरूकता विभिन्न रूप में लगातार संचालित किया जाता रहा है। इस दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कार्य लोक अदालत के माध्यम से वादों का निपटारण का कार्य सतत रूप से किया जाता रहा है। जिसमें दोनों पछ के लोगो को आमने-सामने करते हुए अध्यक्ष महोदय की उपस्थिति में संबंधित पदाधिकारी की मौजूदगी में कम समय में वाद का निपटारा किया जाता है।उपायुक्त में बताया कि पारा लीगल वॉलिंटियर्स क्षेत्र में जाकर लीगल अवेयरनेस का कार्य करते हैं। उनके द्वारा देश के संविधान के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। साथ ही साथ सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का जानकारी कैसे लेना हैं उस संबंध में भी उनके द्वारा जानकारी उपलब्ध कराते हुए लोगों को जागरूक किया जाता है। जिस कार्य का भी निगरानी जिला विधिक सेवा के द्वारा किया जाता है। उपायुक्त के द्वारा उपस्थित सभी आम जनमानस से अपील किया गया कि अपने स्तर से भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संबंध में लोगों को जागरूक करें ताकि आम जनमानस संबंधित सुविधा का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में जिला पशुपालन, विभाग जिला गव्य विकास विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला भूमि संरक्षण कार्यालय, जेएसएलपीएस, जिला कृषि विभाग, जिला आपूर्ति विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग, अग्रिम जिला प्रबंधक सहित अन्य विभागों के द्वारा परी संपत्ति का भी वितरण किया गया। उसके उपरांत सभी गणमान्य अतिथियों के द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया।आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मध्यनजर प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विश्वनाथ शुक्ला की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के तहत उपस्थित सभी लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गयी। उसके उपरांत हस्ताक्षर अभियान और सेल्फी प्वाइंट का भी शुभारंभ किया गया।

Related Articles

Back to top button