जिला प्रशासन द्वारा जुस्को प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि जुबली पार्क आने वालों के लिए आईडी की अनिवार्यता खत्म करें।
जिला प्रशासन द्वारा जुस्को प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि जुबली पार्क आने वालों के लिए आईडी प्रूफ(वोटर आईडी/आधार कार्ड आदि) की अनिवार्यता खत्म करें। गौरतलब है कि माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी जिला प्रशासन से लगातार इस सम्बन्ध में पहल हेतु आग्रह किया जा रहा था तथा विभिन्न संस्थानों द्वारा भी इसके लिए आग्रह किया जा रहा था, जिसे देखते हुए एवं आम नागरिकों की सहूलियत के मद्देनजर भी जुस्को को पहचान पत्र की अनिवार्यता खत्म करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कोविड के संक्रमण को देखते हुए जुबली पार्क घूमने आने वाले नागरिकों से अपील किया जाता है कि वे इंट्री गेट पर अपना नाम व मोबाइल नम्बर अवश्य दर्ज करेंगे ताकि पार्क में संक्रमण की अवस्था में कोविड कांटैक्ट ट्रेसिंग किया जा सके। साथ ही आम जनों से अपील है की कोविड उचित व्यवहारों यथा मास्क का प्रयोग, सैनेटाइज़र का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन अवश्य करेंगे ।