FeaturedJamshedpurJharkhandNational
जिला परिषद कविता परमार ने किया परिवार संग मतदान

बागबेड़ा कीताडीह क्षेत्र की जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने अपने 90 वर्षीय पिताजी श्री विपिन बिहारी सिंह के साथ साथ अपने परिवार वालों के साथ बागबेड़ा श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल, बागबेड़ा में बूथ संख्या 16 पर मतदान कर राष्ट्र धर्म का निर्वाह किया।
डॉ परमार ने बताया कि आज हमारे परिवार की चार पीढ़ी पिताजी, मैंने, बहन की लड़की, और नतिनी ने जमशेदपुर में मतदान किया। नतिनी ने पहली बार मतदान किया।