FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उर्विता संस्था ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनपिटा में शीतल पेयजल सेवा शिविर लगाया

जमशेदपुर। मतदान लोकतंत्र का आधार है। देश का महापर्व मतदान दिवस 25 मई 2024, जमशेदपुर, झारखंड में लोकसभा चुनाव हेतु मतदान कराया गया। निर्वाचन आयोग के नेतृत्व में भारत सरकार और समस्त नागरिक अपने-अपने स्तर से इस महापर्व को सुचारू रूप से संचालित करने – कराने में अपनाy योगदान सुनिश्चित किए। सामाजिक संस्था उर्विता ने बूथ संख्या 343 और 344, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनपिटा में शीतल पेयजल सेवा का शिविर लगाकर मतदाताओं और मतदान कर्मियों की सेवा की।संस्था द्वारा भीषण गर्मी के वजह से घटते मतदान प्रतिशत में कमी लाने तथा तपती गर्मी से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सम्मानित मतदाताओं और मतदान कर्मियों के बीच शीतल पेयजल और गुलाब शरबत का वितरण किया गया। मौके पर उर्विता संस्था के अध्यक्ष उमा पति लाल दास, सचिव डॉ. नीना शर्मा, कार्यक्रम निर्देशिका संगीता जयकुमार और कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार उपस्थित थे। शिविर के सफल आयोजन में मनपिटा गांव के प्रधान रामचंद्र कर्मकार, प्रत्यूष पांडे, प्रीति तिवारी, अतुल चंद्र गोराई, जयकुमार और राहुल ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button