FeaturedJamshedpurJharkhand
जिला परिवहन पदाधिकारी ने मुसाबनी में प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ पारूलिया पंचायत का किया निरीक्षण
जमशेदपुर: मुसाबनी प्रखंड सभागार में जिला परिवहन पदाधिकारी- सह- वरीय पदाधिकारी, मुसाबनी श्री दिनेश रंजन द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी के संग पारूलिया पंचायत का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, कनीय अभियंता को सभी कार्य को सरकार के दिए गए निदेश का पालन एवं प्राक्कलन को ध्यान में रखकर ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान पारूलिया पंचायत के आई0टी0डी0ए0, पूर्वी सिंहभूम द्वारा निर्माणधीन जाहेरथान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संवेदक को ससमय कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया समय-समय पर कार्य को देखकर ससमय कार्य पूर्ण करायेगें।