FeaturedJamshedpurJharkhand

टिस्को जनरल कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की आम सभा संपन्न हुई

सदस्यों के लिए रुण की राशि 5:30 लाख से बढ़ाकर 8:30 लाख एवं लाभांश पिछले साल से अधिक देते हुए 16 परसेंट तक लाभ पहुंचाया गया

रघुवंश सिंह
जमशेदपुर। दी टिस्को जनरल कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की 88वीं वार्षिक आमसभा 19 नवंबर 2022 को स्टीलेनियम हाल (टाटा स्टील परिसर) में चेयरमैन श्री सुब्रतो सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें लगभग 500 से ज्यादा सदस्य उपस्थित हुए। सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार माथन ने सदस्यों को दिए जाने वाले लोन में ₹ तीन लाख की वृद्धि करते हुए अधिकतम ऋण राशि को 8:50 लाख तक करने की घोषणा की। अनंत कुमार ठाकुर द्वारा सभा में सोसायटी के सदस्यों को 16 % लाभांश देने की घोषणा की गई तथा प्रबंधन समिति ने 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वर्ष में 50 सदस्यों को जिनका अनिवार्य जमा अधिकतम था उन्हें बोरोसिल कंपनी का सेंडविच मेकर उपहार स्वरूप भेंट करने का प्रस्ताव पारित किया। प्रबंधन द्वारा दिए गए सभी प्रस्ताव को आमसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया l लाभांश के साथ 150/- Rs मिठाई कूपन 1 दिसंबर 2022 से सोसाइटी कार्यालय द्वारा दिया जाएगा और सभी सदस्यों को सेलो कंपनी का इंसुलेटेड वाटर कैरियर-6000 ml का गिफ्ट सोसाइटी कार्यालय से गिफ्ट आने के बाद वितरित करने की घोषणा विनोद ठाकुर द्वारा की गई।
सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्या भूषण झा द्वारा दिया गया। वर्तमान प्रबंध कारिणी समिति की ओर से अमरजीत सिंह, विनोद कुमार ठाकुर,शशि भूषण पिंगुआ, त्रिलोचन परीदा, फाल्गुनी चटर्जी, मधु शर्मा, नीतू सिंह, शोभा रानी हांसदा उपस्थित हुए। पूरी आमसभा की कार्यवाही सोनम राजपूत द्वारा संचालित की गई।

Related Articles

Back to top button