ChaibasaFeaturedJamshedpur

लाठीचार्ज के विरोध में चांडिल में सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका

तिलक कुमार वर्मा
चांडिल। चांडिल अनुमंडल के चारों प्रखंड में आजसू पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया। इस दौरान आजसू कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की। चांडिल गोलचक्कर स्थित शहीद सिदो कान्हू चौक पर भी आजसू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम को पुतला दहन किया। इससे पूर्व सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पुतला दहन के दौरान आजसू मीडिया प्रभारी गोपेश महतो ने कहा कि 27% पिछड़ी जाति आरक्षण की मांग को लेकर आजसू पार्टी आर पार की लड़ाई को तैयार हो गई हैं। पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री आवास में स्मरण पत्र देने के लिए पदयात्रा कर रहे कार्यकर्ताओं पर हेमंत सरकार की पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया। गोपेश ने कहा कि पिछड़ी जातियों और महिलाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की गई। इस मामले में ईचागढ़ विधायक सविता महतो अपना स्टैंड तय करें, क्योंकि विधायक सविता महतो स्वयं पिछड़ी जाति की महिला है। सविता महतो को सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए कि वह पिछड़ी जाति के 27% आरक्षण के पक्ष में है अथवा नहीं। गोपेश ने कहा कि विधायक बताए कि महिलाओं और पिछड़ी जातियों पर हुई लाठीचार्ज में उनका भी समर्थन है या वह घटना की निंदा करती हैं।
प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से स्मरण पत्र सौंपने के लिए पदयात्रा कर रहे आजसू कार्यकर्ताओं पर झारखंड सरकार के गुंडा रूपी पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया, जिसकी कड़ी निंदा करते हैं। इस पुलिसिया कार्रवाई से हेमंत सरकार पिछड़ी जाति विरोधी मानसिकता उजागर हो गई हैं। इस मौके पर देवराज महतो, माधव सिंह मुंडा, दिलीप प्रमाणिक, बासुदेव प्रमाणिक, कार्त्तिक कालिंदी, अजय महतो, बिमलेश मंडल, मनोज महतो, प्रदीप गिरी, लालटू महतो, भूषण महतो, राजू महतो, विभूति महतो, बिरेन महतो, विद्याधर गोप आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button