FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम में वैकुंठ एकादशी के अवसर पर गरुड़ पर सवार होकर भगवान विष्णु भक्तो को दर्शन दिये

चेन्नई से मंगाये फूलो से हुआ श्रंगार, 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन प्रारंभ, दर्शन के लिए भक्त उमड़े

जमशेदपुर। आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम में आज वैकुंठ एकादशी के अवसर पर पंडित शेषाद्रि जी, पंडित केशवाचर्यालु जी, पंडित संतोष भगवान बालाजी की सुबह मंत्रोचार के साथ तोमाल सेवा (फूलो से श्रृंगार) की गई, इसके उपरांत सुबह 8 बजे से “हरे रामा हरे कृष्णा” अखंड कीर्तन प्रारम्भ किया गया जो कल रविवार प्रातः 08 बजे तक चलेगी।
संध्या 06 बजे भगवान श्री वेंकेटेश्वर बालाजी को गरुड़ वाहन पर लेकर भक्तो द्वारा मंदिर परिसर में बनाये गए सात वैकुंठ द्वार से परिक्रमा कराया गया। इस दौरान पंडितो द्वारा ॐ भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रोच्चार के साथ पूजा कर रहे थे ,परिक्रमा के दौरान सैकड़ो भक्तो के गोविंदा गोविंदा के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था। इस दौरान 40 महिला भक्तो द्वारा कोलाटम (दक्षिण भारत का डांडिया) किया गया जिसे श्रीमती हेमलता के नेतृत्व में किया गया। अंत मे सभी भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया । इस अवसर पर आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम के सभी पदाधिकारी गण के साथ साथ सैकड़ो भक्त उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button