FeaturedUttar pradesh

जान बचाने के लिए प्रयागराज पुलिस के कांस्टेबल ने किया रक्तदान

नेहा तिवारी
प्रयागराज;चोर उचक्को और बदमाशो से सुरक्षा करने वाली पुलिस खून देकर जान भी बचाती है । इसे साबित किया सोशल मीडिया सेल ने। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए सोशल मीडिया सेल में कार्यरत कांस्टेबल बलराम यादव ने एस आर एन अस्पताल पहुँच कर रक्तदान किया।
बताते चले की जौनपुर जनपद के बिछवट की रहने वाली अंजली (20) पुत्री विजय यादव की तबीयत खराब चल रही हैं ।जौनपुर में काफी इलाज के बाद भी फायदा नही होने पर परिजन एस आर एन हास्पिटल पहुचे। पिछले पाँच दिन से एस आर एन हास्पिटल में इलाजरत अंजली को खून की जरूरत थी ।डाक्टरो ने परिजनो से खून का इंतजाम करने को कहा।
गैर जनपद से आए हुए परिजन ने खून के लिए प्रयास किया। बात नही बनने पर सोशल मीडिया सेल पर पीड़ा बया की। अंजली को खून संबंधी जरूरत पोस्ट वायलर होते ही प्रयागराज पुलिस की सोशल मीडिया सेल तक पहुँच गई ।इसके बाद सोशल मीडिया सेल के प्रभारी ने तत्काल अंजली के परिजनो से संपर्क साधा और जानकारी पुख्ता करने की। इसके बाद सोशल मीडिया में ही कार्यरत कांस्टेबल बलराम यादव ने अस्पताल जाकर रक्तदान कर अंजली की जान बचाई।
मुसीबत के समय भगवान बनकर पहुचे बलराम यादव का हौसला बढ़ गया। परिजनो ने बलराम यादव का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button