जाने कैसा रहेगा आपका आजतक दिन पंडित राकेश शर्मा के संग।
बुधवार आज का राशिफल
(1) मेष- सेहत आपकी काफी अच्छी रहने वाली है, किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं, रुका धन प्राप्त होगा, व्यापार के लिए लोन ले सकते हैं।
(2) वृषभ- आर्थिक दृष्टि से दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है, उच्च अधिकारियों के साथ आपका तालमेल बेहतरीन रहने वाला है, अहंकार और क्रोध से बचें।
(3) मिथुन- इधर उधर की बातों में अपना समय बर्बाद न करें, आज काफी व्यस्त रहेंगे, हल्का बुखार हो सकता है, अपने सिद्धांतों से समझौता न करें।
(4) कर्क- राजनीति संपर्कों का लाभ लेवे, सोशल मीडिया से आपको काफी लाभ प्राप्त होगा, परिवार में जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं।
(5) सिंह- कड़वे वचन बोलने से आपको बचना चाहिए, किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है, करियर को लेकर लापरवाही न करें, प्रेम संबंधों में मर्यादा का ध्यान दें।
(6) कन्या- किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन लाभकारी होगा, शेयर मार्केट से लाभ प्राप्त होगा, बच्चों के साथ अच्छा मनोरंजक समय व्यतीत होगा।
(7) तुला- जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश करें, वैवाहिक जीवन में असंतोष रहेगा, वाहन चलाते समय सावधानी रखें।
(8) वृश्चिक- नया वाहन खरीदने का मन बनेगा, नौकरी में आप को पदोन्नति मिल सकता है, किसी शुभ समाचार के मिलने से आपको आत्मविश्वास बढ़ेगा।
(9) धनु- सामाजिक कार्यक्रमों में आप रुचि लेंगे, सहकर्मियों के सहयोग से आपको आवश्यक कार्य समय पर पूरे हो जाएंगे, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
(10) मकर- जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं, व्यस्तता के बावजूद परिवार और दोस्तों को समय अवश्य दें, योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें।
(11) कुंभ- परिवार के सदस्यों के साथ आपके विचार भिन्न हो सकते हैं, मेहनत का सार्थक परिणाम प्राप्त होगा, स्वास्थ्य में गिरावट आ सकता है।
(12) मीन- बिजनेस पार्टनर से आपके संबंध मधुर होंगे, महिलाओं के लिए आज उन्नति का दिन है, आपके व्यवहार के कारण लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे।
महाकाल ज्योतिष
डॉ.पंडित राकेश शर्मा