FeaturedJamshedpurJharkhand

अन्नदाता किसान पर आसू गैस, प्लास्टिक की बुलेट, पिटाई और किलें गाडने का महा पाप किया है मोदीजी ने : आनंद बिहारी दुबे

जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बड़े पैमाने पर कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेतागण के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय से बिष्टूपुर मेन रोड में मोदी सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि मोदी सरकार के अगुवाई में अन्नदाता किसानो को आतंकवादियों की तरह घेरा जा रहा, पिटा जा रहा है, आंसू गैस छोड़े जा रहे हैं, ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है, प्लास्टिक की गोलियों से मरा जा रहा है, किलें लगाई जा रही है, 30 लोग जख्मी हो गए हैं कुछ लोग के आंखों में बुलेट प्लास्टिक के लग चुके हैं। उनका जीवन बर्बाद हो गया है क्या हम अपने किसानों पर इस प्रकार अत्याचार करेंगे और सहेंगे क्या यही केंद्र सरकार है, सावधान होने की जरूरत है। नौजवानों से रोजगार छीन लिया आम जनता को महंगाई के काल में धकेल दिया, हर चीज पर टैक्स बढ़ा दिया, गैस पेट्रोल खाने-पीने के पदार्थ लोगों के बीच में दूरियां पैदा कर रही है क्या ऐसा हो गया कि दो या तीन उद्योगपतियों को बढ़ाने के लिए इतने कड़े फैसले लेकर अत्याचार आम जनता पर जारी है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, के के शुक्ल, अमरजीत नाथ मिश्र, जितेन्द्र सिंह, संजय यादव, सफी अहमद खान, अपर्णा गुहा, मौलाना अंसार खान, मो सलीम, ज्योति मिश्र, अतुल गुप्ता, ऊषा यादव, कुमार
गौरव, राजाराम पंडित, नलिनी कुमारी, गुरदीप सिंह, इंतिखाब वास्ती, सन्नी सिंह, प्रशेनजीत सेन, मुन्ना मिश्र, आशीष ठाकुर, रंजीत सिंह, रीता शर्मा, गड्डी दोवी, संजय सिंह आजाद शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button