श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के लिए आज का दिन आफत लेकर आया। सुबह-सुबह सुरक्षा बलों ने पांच पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया तो शाम होते-होते पांच अन्य आतंकी गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तारी पिछले महीने एक सर्कस में काम करने वाले दीपक कुमार की हत्या के सिलसिले में हुई है। सिक्यॉरिटी फोर्सेज ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, उधमपुर जिले के निवासी कुमार (27) को बाइक सवार दो आतंकवादियों ने 29 मई की रात को उस समय काफी पास से गोली मारी थी, जब वह दूध खरीदने के लिए बाजार गए थे। वह जंगलात मंडी में एक सर्कस में काम करते थे।DIG दक्षिण कश्मीर रेंज रईस मोहम्मद भट ने बताया कि कुमार की हत्या के सिलसिले में जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद जांच और तलाशी शुरू की गई। जांच के दौरान हमें कुछ तकनीकी सुराग और कुछ दूसरे सुराग मिले। कुछ संदिग्धों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की गई है। जांच में अनंतनाग शहर के रहने वाले सेहरान बशीर नदाफ और उबैद नजीर नाम के दो लोगों का पता चला है, जो लापता हो गए थे।
इन 5 आंतकियों को किया गिरफ्तार
भट ने बताया कि हमने उन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। तकनीकी और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रहे, जिसके बाद पूरी साजिश का खुलासा हुआ। नदाफ और उबैद के अलावा तीन अन्य उग्रवादियों, उमेर अमीन थोकर, हुजैफ शब्बीर भट और नासिर फारूक शाह को गिरफ्तार किया गया है।हाइब्रिड आतंकवादी मॉड्यूल का एक उदाहरण
पुलिस के मुताबिक, अब तक एक AK-47 राइफल, एक AK-47 मैगजीन, 40 AK-47 राउंड, दो पिस्टल, पिस्टल की दो मैगजीन, पिस्टल के सात राउंड और खाली कारतूस, तीन हथगोले, सात मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की गई है। आतंकवादियों का यह समूह कुछ समय से दक्षिण कश्मीर में काम कर रहा था। आगे और खुलासे और गिरफ्तारियां हो सकती है। यह हाइब्रिड आतंकवादी मॉड्यूल का एक उदाहरण है।