जमशेदपुर सिटीजन फोरम ने अशोक भालोटिया को कारपोरेट पुरुष अवार्ड से किया सम्मानित
जमशेदपुर। जमशेदपुर सिटीजन फोरम द्वारा आयोजित कारपोरेट पुरुष अवार्ड समारोह में व्यापक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिये टाटा स्टील के उपाध्यक्ष रा मटेरियल्स डीबी सुंदरा रमण और छोटे स्तर पर बेहतर काम करने के लिये अशोक भालोटिया (चेयरमैन भालोटिया ग्रुप आफ कम्पनीज एवं सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष) को कारपोरेट पुरुष अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के चयन का आधार व्यापर/इंडस्ट्री के साथ- साथ सामाजिक क्षेत्र में योगदान को भी शामिल किया गया था। समारोह साकची स्थित एक होटल में संपन्न हुइा, जिसका उद्घाटन टाटा स्टील के उपाध्यक्ष कारपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस सम्मान समारोह के अवसर पर टाटा स्टील एवं जमशेदपुर सिटिजन फोरम के कई सदस्य समेत मारवाड़ी समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस संबंध में मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष उमेश साह का कहना हैं कि मारवाड़ी समाज के लिए यह गौरव की बात है, क्योंकि 2 चयनित सदस्यों में एक अशोक भालोटिया मारवाड़ी समाज से हैं। हर समय समाज के लोगों के लिए उपलब्ध रहने वाले अशोक भालोटिया ने इस बात को प्रमाणित किया है की अगर चाह हो, इच्छा हो और लगन हो तो समाज, परिवार और व्यापर को एक साथ संभाला जा सकता है अपितु सभी क्षेत्रो में अपना सर्वाश्रेष्ठ भी दिया जा सकता है। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलध्यक्ष अशोक मोदी एवं महामंत्री अरूण गुप्ता समेत जिला की पुरी टीम ने अशोक भालोटिया की कार्यशैली, समाज के प्रति तत्परता एवं लगन को नमन करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य एवम दीर्घायु की कामना भी किया। मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों का कहना है कि ये सब जानते हैं कि समाजसेवा, व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में भालोटिया परिवार का योगदान सराहनीय रहा है। ंस्व. चंदूलाल भालोटिया ने गौशाला हो या समाज सेवा का कोई भी कार्य हो अग्रिम पंक्ति में अपना योगदान दिया है। उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए अशोक भालोटिया भी समाजसेवा को अपना दायित्व एवं जिम्मेदारी समझे है।