FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जमशेदपुर नागरिक परिषद का प्रतिनिधिमंडल मिले सीनियर एस.पी से

जमशेदपुर। आज सुबह 11:00 बजे जमशेदपुर नागरिक परिषद का प्रतिनिधिमंडल सीनियर एसपी जमशेदपुर के कार्यालय में मिलकर शहर के अपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त किए तथा शहर में कैसे अपराध मुक्त बनाया जाए और शांति व्यवस्था कायम रहे इस पर चर्चा किया गया उन्होंने कहा कि शहर में अपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई है जिस पर एसपी ने अफसोस जताया और जनवरी से लेकर अभी तक एक ग्राफ बनाकर दिखाया गया कि हर महीने घटनाएं कम हो रही है और आज तक जितनी है हत्याएं हुई है किसी आम आदमी ने नहीं बल्कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की आपस में लड़कर हुई है उन्होंने कहा कि शहर को अपराध मुक्त बनाना है और शांति व्यवस्था कायम रखना है और मैं एसपी अपने लिए नहीं जनता की सेवा के लिए हूं। अगर शहर के प्रबुद्ध वर्ग और आपकी संस्था समिति के जैसे लोग हमें साथ दें तो निश्चित है किस शहर को अपराध मुक्त बनाया जा सकता है और शांति व्यवस्था कायम किया जा सकता है। एसपी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि उन्हें पब्लिक मीटिंग में बुलाया जाए और आश्वासन दिया कि जितना संभव प्रयास रहेगा वह हमेशा तैयार रहेंगे थाने में पुलिस पब्लिक समन्वय समिति बनाकर शहर को अपराध मुक्त बनाएंगे और शांति व्यवस्था कायम किया जाएगा। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल के संयोजक पूजन श्रीवास्तव, रमेश कुमार ,पूर्वी घोष, जगदीश सिंह मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button