FeaturedJamshedpurJharkhand
जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर्स एसोसिएशन की ऐतिहासिक जीत के साथ हड़ताल समाप्त।
21 अगस्त से जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर्स एसोसिएशन के द्वारा टाटा स्टील कंपनी मे संपूर्ण चक्का जाम की घोषणा के बाद आज 24 अगस्त संध्या 4:00 बजे टाटा स्टील के अप्रूव ट्रांसपोर्टर और एसोसिएशन द्वारा सभी मुद्दों पर आपसी समझौता हुई। जिसमें टाटा स्टील के सभी रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्टर और सभी गाड़ी मालिक के बीच आपसी सहमति बनी,जिसमें सभी जगह के बुकिंग दर से 6% अपनी मुनाफा रखकर संपूर्ण भाड़ा गाड़ी मालिकों को देने पर समझौता हुआ। समझौता में स्थानीय बर्मामाइंस थाना प्रभारी की अहम भूमिका रही। एसोसिएशन के तरफ से संरक्षक धनंजय राय अध्यक्ष जसवीर सिंह सचिव मनीष कुमार कोषाध्यक्ष बिट्टू तिवारी, सतवीर सिंह सुमो, मैक सिंह, सोनी सिंह आदि अनेकों संख्या में गाड़ी मालिक उपस्थित थे।