FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर; जुगसलाई बाजार पर चला मास्क जांच अभियान पकड़े गए 100 से भी अधिक लोग

उपायुक्त पूर्वी, सिंहभूम जमशेदपुर के निर्देशानुसार जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश के आलोक में आज दिनांक 24.08.2021 को जुगसलाई नगर परिषद की टीम एवं जुगसलाई थाना की संयुक्त टीम के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु दिशा निर्देशों के अनुपालन यथा मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने हेतु स्टेशन रोड में प्रदीप मिश्रा चौक से वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए चौक बाज़ार तक अभियान चलाया गया, इस अभियान के तहत नगर परिषद अंतर्गत चौक चौराहों, बाज़ार, दुकानों व प्रतिष्ठानों में कोविड-19 का दिशा निर्देशों का उल्लघंन करने से सम्बन्धित लगभग 100 व्यक्ति पकड़े गए, पकड़े गए सभी व्यक्तियों को कोविड जांच हेतू वीर कुंवर सिंह चौक में बनाएं गए अस्थाई कैंप में भेजा गया जहां सभी का कोविड-19 जांच करवाया गया तथा जो भी दुकानदार के द्वारा सामानों को सड़क पर रख कर अतिक्रमण किया जा रहा था सभी सामानों को जब्त किया गया एवम अभियान के तहत कुल 3500 (तीन हजार पांच सौ) रुपए जुर्माना के रूप में वसूल की गई। इस अभियान में मुख्य रूप से नगर परिषद के प्रभारी कर दरोगा श्री ज्ञानेश्वर प्रसाद, कनीय अभियंता श्री मुकेश कुमार मोदी, मो जलालुद्दीन अंसारी, प्रभारी कर वसूलक श्री हितनारायण सिंह, संतोष कुमार यादव, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह, सहेंद्र सिंह, नवीन कुमार एवं जुगसलाई थाना की टीम उपस्थित हुई।

Related Articles

Back to top button