FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर गोंड समाज का एक प्रतिनिधि मंडल एवं जिला अध्यक्ष दिनेश साह जिला उपायुक्त से मिला तथा अंग वस्त्र दे सम्मानित किया

जमशेदपुर । जमशेदपुर जिला अध्यक्ष दिनेश साह के साथ महिला समिति एवं जयप्रकाश गोंड जमशेदपुर उपायुक्त से मिल उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट में दिया उपायुक्त महोदय ने गोंड आदिवासी संघ को बिना खतियान के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर सहमति दी । भवन निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया तत्काल अभी कोई भवन निर्माण का फंड नहीं रहने के कारण इस कार्य में विलंब हो सकता है । फंड आते ही भवन निर्माण का कार्य पर विचार किया जाएगा । गोंड आदिवासी समाज के लोगों को भवन की अत्यधिक जरूरत है ,ऐसे में सरकार इस पर विचार करें और गोंड आदिवासी समाज के लोगों को भवन मुहैया कराएं । इस संबंध में गोंड आदिवासी समाज के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र पर विचार करते हुए जमशेदपुर उपायुक्त ने आवेदन को अग्रसारित करते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया । गोंड आदिवासी संघ के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मदन प्रसाद,मनोज प्रसाद,सोनू साह,सुरेश प्रसाद, किशोर साह, हृदयनंद, रामवचन ठाकुर ,कामेश्वर प्रसाद, नीतू कुमारी,अंजू देवी, मंजू देवी, निशा देवी, बबीता देवी,और सोहन शाह सहित महिला समिति भी मौजूद थीं ।

Related Articles

Back to top button