FeaturedJamshedpurJharkhand

स्वतंत्रता दिवस सभी देशवासियों के लिए है खुशी का दिन : थाना प्रभारी मानगो विनय कुमार

जमशेदुपर. मानगो थाना परिसर में रविवार को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया। देश के आजाद हुए 74 साल बीतने के बाद रविवार को 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से पूरे देश में मनाया गया। इस अवसर पर मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन सभी देशवासियों के लिए खुशी का दिन है। 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस पर सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में झंडा फहराया जाता है। साथ में यह भी बताया कि नशा मुक्ति को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। ताकि नशा मुक्त हमार देश हो जाये। थाना में तैनात सभी पुलिस बल ने झंडे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया। कोरोना काल को लेकर सभी पुलिस बल मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए झंडा फहराया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। सभी ने राष्ट्र पर्व में शामिल होकर अपना योगदान दिया। भारत में स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है। सभी देशवासियों के लिए ये गौरव का क्षण होता है, जिसे लोग राष्ट्र भक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर मनाते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर देश में राष्ट्रीय अवकाश घोषित रहता है। उत्साह और जश्न के इस माहौल में दिल्ली के लाल किला पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं, लेकिन ये जानना भी बहुत जरुरू है कि 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया मनाता है। साल 1947 देश को 15 अगस्त के दिन आजादी मिली थी। अंग्रेजों के जुल्मों को करीब 200 साल तक झेलने के बाद मिली मुक्ति में कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने खून की आहूति दी। ऐसे में हर भारतीय के लिए ये दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। लोग स्वतंत्रता दिवस पर सेनानियों द्वारा किये गये अप्रतिम त्याग और बलिदान को याद करते हैं। इस मौके पर एसआई शशि शंकर कुमार सिंह, नकुल शर्मा, मनीष कुमार, एएसआई भरत रामनंद, मोकिन अंसारी, कांस्टेबल शिव शंकर प्रसाद, रामलाल राम, सूमीरण समेत अन्य पुलिस बल तैनात थे।

Related Articles

Back to top button