जमशेदपुर के बाहरगोड़ा प्रखंड मे 74 वें वन महोत्सव का हुआ़ आयोजन सांसद व विधायक हुए शामिल
जमशेदपुर के बाहरगोड़ा प्रखंड मे 74 वें वन महोत्सव का आयोजन किया गया, जहाँ क्षेत्र के विधायक तथा जिले के सांसद मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे, इस दौरान अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश सभी कों दिया.बाहरगोड़ा स्थित वन विभाग विश्रामगार परिसर मे इसका आयोजन किया गया था,
वैसे अगले लगभग एक माह तक जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे वन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, कार्यक्रम मे झारखण्ड राज्य की परम्परा की झलक भी नृत्य के माध्यम से देखने कों मिली, कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे स्कूली छात्रों के अलावे स्थानीय लोग मौजूद रहे, अतिथियों ने इस दौरान परिसर मे पौधारोपण भी किया, विधायक समीर मोहंती एवं जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो ने इस दौरान सभी कों पौधारोपण एवं वनों के संरक्षण हेतु प्रेरित किया, वहीँ जिले की डी.एफ.ओ ममता प्रियदर्शी ने भी तमाम मौजूद लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं पर्यावरण कों संरक्षित रखने की अपील की.