FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर;विधायक सरयू राय पहुँचे सरदूल ऑटो कहा कंपनी और कर्मचारियों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नही होने देंगे।

प्रकाशानार्थ: विधायक सरयू राय पहुँचे सरदूल ओटो वर्क्स
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को सरदूल ओटो वर्क्स प्राईवेट लिमिटेड का दौरा किया और कंपनी प्रबंधक श्री सरदूल सिंह एवं कर्मचारियों से मिलकर वहाँ की समस्याओं की जानकारी हासिल की । कंपनी मालिक सरदूल सिंह ने बताया की यह कंपनी विगत 30 वर्षों से आजादनगर रोड नम्बर 12 में संचालित हैं । पूर्व में कंपनी के आस पास केवल मैदान थे। धीरे-धीरे क्षेत्र की आबादी में बढ़ोतरी होने के बाद अगल बगल कई घर और आवास का निर्माण हो गया । कंपनी अपने स्थापना काल से आज तक निर्बाध रूप से उत्पादन कर रही है और इस उद्योग में 400-500 कर्मचारी तीन शिफ्ट में कार्य करते हैं और वे क्षेत्र के सैकड़ो परिवार का जीवीका का माध्यम हैं । विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में रहने वाले कुछ दबंग प्रवती के लोगों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण सहित अन्य मुद्दों के नाम पर कंपनी प्रबंधन को भयभीत किया जा रहा है और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारियों की मिलीभगत से कंपनी को प्रदूषण के मापदंड के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है । कंपनी प्रबंधन ने बताया की कंपनी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के आधार पर सभी तरह के मापदंडों को अपनाया गया है । लेकिन जब भी अधिकारियों से क्लीयरेंस रिपोर्ट की माँग की जाती है तो उनके द्वारा वह उपलब्ध नहीं कराया जाता है और इसके विपरीत तरह-तरह के हटखंडे अपना कर कंपनी को डराया-धमकाया जाता है और स्थानीय शियाकतर्ता से समझौता करने के लिए दबाव बनाया जाता है । प्रबंधन ने बताया की उनकी मंसा से साफ प्रतीत होता है की वे कंपनी को ब्लैकमेल कर कंपनी को जमीन को खाली कराकर स्थानीय जमीन कारोबारियों को बिकवाना चाहते हैं । विधायक सरयू राय ने कंपनी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्राप्त पत्र एवं अन्य दस्तावेजों को गहनता से देखा और सभी तकनीकी बिंदुओं से अवगत हुए । श्री राय ने कंपनी प्रबंधन को आश्वस्त किया किसी भी सूरत में कंपनी एवं सैकड़ो कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा । कंपनी भयमुक्त वातावरण में निर्बाध रूप से संचालित हो वे इसके लिए उचित और ठोस कदम उठाएंगे। इस दौरान भाजमो के जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, प्रवक्ता आकाश शाह, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संतोष भगत , उलीडीह मंडल महामंत्री प्रेम सक्सेना सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button