FeaturedJamshedpur

टाटा स्टील में समायोजित होगी भूषण स्टील, बोर्ड ने दी मंजूरी

रोशन पांडेय
जमशेदपुर। टाटा स्टील ने अधिग्रहित भूषण स्टील लिमिटेड, जिसको टाटा स्टील बीएसएल बोलते है, उसका टाटा स्टील के मुख्य प्लांट में समायोजन हो जायेगा। बामनीपाल स्टील और टााट स्टील भूषण स्टील का एक साथ समायोजन होगा, जिसकी मंजूरी नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) मुंबई की ओर से दी जायेगी। 29 अक्टूबर को ही एनसीएलटी की ओर से इसकी मंजूरी दी गयी है। 2 नवंबर को टाटा स्टील भूषण स्टील की हुई बैठक के दौरान इसकके समायोजन के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. योजना के अनुसार, टाटा स्टील कंपनी के उन शेयरधारकों को जारी करेगा और आवंटित करेगा जिनके नाम रिकॉर्ड तिथि पर सदस्यों के रजिस्टर में दिखाई देंगे, 1 (एक) रुपये का पूर्ण प्रदत्त इक्विटी शेयर 10/ रुपये (रुपये दस) टाटा स्टील के प्रत्येक, कंपनी में ऐसे सदस्य द्वारा रखे गए 2 रुपये (दो रुपये) के अंकित मूल्य के प्रत्येक 15 (पंद्रह) इक्विटी शेयरों के लिए दिया जायेगा. टाटा स्टील बीएसएल देश का पांचवां सबसे बड़ा स्टील उत्पादक कंपनी है, जिसकी क्षमता 5.6 मिलियन टन प्रति वर्ष है। इसका अधिग्रहण टाटा स्टील ने वर्ष 2018 में बैंक करप्सी एक्ट के तहत लगायी गयी बोली के तहत किया था।

Related Articles

Back to top button