FeaturedJamshedpurJharkhand

जबतक गलत बिजली बिल में सुधार नहीं होता है तबतक उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटी नहीं जाय – सरयू राय

जमशेदपुर । पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ती सुनिश्चित करने को लेकर विधायक सरयू राय ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बिरसानगर सब स्टेशन में बैठक किया। बैठक में बिजली की केबलिंग करने, ट्रांसफार्मर, एसएमडीबी बाॅक्स लगाने, जर्जर व झूल रहे तारों को बदलने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। विधायक सरयू राय ने अधिकारियों से कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त बिजली आपूर्ती सुनिश्चित करना है। विधायक श्री राय ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा कि आज भी कई स्थलों पर बाँस के खंभों के सहारे उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ती की जा रही है। उन्होंने ऐसे सभी स्थानों पर से बाँस बल्ली हटाकर बिजली का पोल लगवाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान श्री राय ने अधिकारियों से कहा कि कई क्षेत्रों में केबलिंग और एसएमडीबी बाॅक्स लगाने का कार्य अधूरा है इसे अविलंब पूर्ण करने के लिए कहा। वर्तमान में कई स्थलों पर 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगे हुए हैं जो कि आबादी के अनुसार पर्याप्त नहीं है। उन्होंने वास्तुविहार, बिरसानगर, भुइयांडीह, विजया गार्डेन गेट नं. 1, बिरसानगर, जोन नं. 10, शक्तिनगर आदि क्षेत्रों में 200 केवीए का नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने का निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया।

विधायक सरयू राय ने निर्बाध विद्युत आपूर्ती के लिए तार, पोल, जम्फर, ट्रांसफाॅर्मर को दूरूस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से सब स्टेशन, फीडर और ट्रांसफाॅर्मर की विस्तृत जानकारी मांगी एवं कहा कि विद्युत आपूर्ती नियंत्रण के लिए अतिरिक्त फीडर का भी निर्माण किया जाय। विधायक श्री राय ने अधिकारियों से कहा कि आने वाली गर्मी में उपभोक्ताओं को दिक्कत न हो इसकी तैयारी अभी से करने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने गर्मी की तैयारी के लिए विभाग के द्वारा बिजली के सभी लंबित कार्यों का निपटारा शीघ्र कर लिया जाय। अधिकारियों ने बताया कि बागुनहातु में एक नया फीडर बनाया गया है जिसे 4-5 दिनों में चालु कर दिया जाएगा। विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि दिसंबर तक सभी स्थानों पर पोल बदल दिए जाएंगे। फरवरी तक 33 हजार, 11 हजार क्षमता के सभी केबल ठीक कर लिए जाएंगे। विधायक श्री राय ने बिजली बिल में हो रही त्रुटियों से उपभोक्ताओं की परेशानी को संज्ञान में लेते हुए कहा कि गलत बिजली बिल में तेजी से सुधार किया जाय और जबतक गलत बिजली बिल में सुधार नहीं होता है तबतक उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटी नहीं जाय। फूल लोड बिजली मिलने के बाद भी यदि उपभोक्ताओं तक सुचारू रूप से बिजली नहीं मिलती है इसे लोकल फोल्ट समझा जाएगा इसलिए हर हाल में वितरण में आ रही रूकावटों को दुरूस्त किया जाय।

बैठक में मुख्य रूप से बिजली विभाग कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह, विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, भाजमो जिला उपाध्यक्ष एम चन्द्रशेखर राव, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित शर्मा, बिरसानगर के मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार आदि मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button