Uttar pradesh

पुलिस की दबिश में किसान की मौत:पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग 

राजेश कुमार झा नई दिल्ली

समाजवादी पार्टी ने चाड़ी गांव के रामसकल यादव के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रु

विस्तार

 समाजवादी पार्टी ने चाड़ी गांव के रामसकल यादव के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग की है। गांव में बीते दिनों पुलिस की दबिश के दौरान रामसकल यादव की मौत हो गई थी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बांसगांव क्षेत्र के चाड़ी गांव पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि रामसकल यादव की बेटी का आरोप है कि दबिश के दौरान जब रामसकल भागने लगे तो पुलिसवालों ने दौड़ाकर उन्हें गिरा दिया।

लात-घूसों से पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वह रिपोर्ट नेतृत्व को भेजेंगे। सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में रामभुआल निषाद, गोपाल यादव, डाॅ मोहसिन खां, चंद्रबली यादव, अवधेश यादव, प्रहलाद यादव, रजनीश यादव, नगीना प्रसाद साहनी, कृष्ण कुमार त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button