FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें करीब 7 करोड़ का सौगात दिया, पुलपुलिया और सड़क का शिन्यास

कहा क्षेत्र का विकास करना ही हमारी पहली प्राथमिकताः सोना

चाईबासा। जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के एक मात्र कांग्रेस के युवा विधायक सोमबार को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के वासियों 6 करोड़ 80 की लागत से बनने वाले चार पांच योजनाओं का तुफानी स्तर पर शिलान्यास कर लोगों को सौगात दी। इस दौरान विधायक सोनाराम सिंकु का ग्रामीणों नें जहां भव्य स्वागत किया वहीं ग्रामीणों नें साधुवाद भी किया।
जानकारी के अनुसार प्रखंड जगन्नाथपुर, पंचायत के मोंगरा, ग्राम बालियाडीह चौक से चोटोसाई पुलिया तक पीसीसी पथ का शिलान्यास सोनाराम सिंकु विधायक जगन्नाथपुर के द्वारा संपन्न हुआ। दुसरी ओर प्रखंड-जगन्नाथपुर के मालुका पंचायत के ग्राम मलूका टोला खास मलूका से संजय गोप घर तक पीसीसी पथ का शिलान्यास सोनाराम सिंकु विधायक जगन्नाथपुर के द्वारा संपन्न हुआ। तथा प्रखंड-जगन्नाथपुर पंचायत-पट्टाजैंत, ग्राम बेलपोसी मेन रोड से गोरियादुबा मेन रोड तक पीसीसी पथ का शिलान्यास सोनाराम सिंकु विधायक जगन्नाथपुर के द्वारा संपन्न हुआ।


प्रखंड-जगन्नाथपुर, पंचायत जैंतगढ़, पंचायत सियालजोड़ा के बीच ग्राम कादोकोडा के काकुवा नाला में पुल का शिलान्यास सोनाराम सिंकु विधायक जगन्नाथपुर के द्वारा संपन्न हुआ।

मौके पर उपस्थित जगन्नाथपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ललित दोराईबुरू, जगन्नाथपुर प्रखंड प्रमुख बुधराम पूर्ती, सियालजोडा पंचायत मुखिया श्रीमती जयंती उरांव, भानगांव पंचायत मुखिया जितेन्द्र पूर्ती, कादोकोड़ा ग्रामीण मुंडा दीपक प्रधान, सियालजोड़ा ग्रामीण मुंडा हेमन्त महतो, ब्रह्मपुर ग्रामीण मुंडा रंजीत महतो, प्रभात प्रधान,दिनेश प्रधान, सनत प्रधान, नारू प्रधान, मकरध्वज सरदार, मो इकबाल, मो मुजाहिद, कमला महतो, सनातन सिंकु, रंजीत गगराई, रोशन पान, मथुरा लगूरी, रसिका लगुरी सभी ग्रामीण थे।मौके पर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button