EducationJamshedpurJharkhand

छात्राओं को स्तनपान के संबंध में प्राचार्या ने दी जानकारी

साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज ऑफ वीमेन जमशेदपुर के गृह विज्ञान विभाग ने मनाया विश्व स्तनपान दिवस

जमशेदपुर: साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज ऑफ वीमेन जमशेदपुर के गृह विज्ञान विभाग ने शनिवार को विश्व स्तनपान के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल एवं डॉ डोरीस दास थी। इस अवसर पर छात्राओं ने पोस्टर, स्लोगन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने छात्राओं को स्तनपान के संबंध में विशिष्ट जानकारी दी तथा स्तनपान का महत्व बताया। गृह विज्ञान विभाग की शिक्षिका डॉ साधना कुमारी एवं उषा सिंह ने भी छात्राओं को स्तनपान के संबंध में जागरूकता संबंधित बातें बताई। कार्यक्रम में विभिन्न सेमेस्टर की छात्राओं में ज्योति सिंह, निखत परवीन, वर्षा कुमारी, रितु कुमारी, सानिया परवीन, शगुफ्ता नाज, सलोनी सिंह, अस्मिता कुमारी, स्वर्णलता, बबीता, तरन्नुम, मधु, नाज परवीन आदि ने भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में ज्योति सिंह प्रथम, निखत परवीन दितीय, रितु कुमारी तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में शगुफ्ता नाज प्रथम, शांति द्वितीय एवं स्वर्ण लता तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में शगुफ्ता नाज प्रथम एवं ज्योति द्वितीय स्थान पर रही।

Related Articles

Back to top button