छठ तथा क्रिसमस के पूर्व सड़क मरम्मतीकरण करवाया जाए : त्रिशानु राय
चाईबासा : छठ तथा क्रिसमस के पूर्व संत जेवियर चर्च , चाईबासा मार्ग का मरम्मतीकरण कराए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने जनहित में नगर परिषद , चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रशासक को पत्र लिखा है।
पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि नगर परिषद , चाईबासा क्षेत्र अंतर्गत संत जेवियर चर्च , चाईबासा मार्ग सड़क पर कई बड़े – बड़े गड्ढे हो गए है ,जिससे आवगमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रहा है । वहीं स्थानीय लोग चोटिल भी हो रहे है । उल्लेखित मार्ग पर विद्यालय होने के कारण विद्यार्थियों को भी आवागमन में काफी परेशानी हो रही है ।
आगामी कुछ दिनों के बाद ही लोक आस्था का महापर्व छठ तथा क्रिसमस है काफी संख्या में श्रद्धालु रोरो नदी , चाईबासा स्थित छठ घाट तथा संत जेवियर चर्च जाएंगे । लोक आस्था का महापर्व छठ तथा क्रिसमस के पूर्व संत जेवियर चर्च , चाईबासा मार्ग का मरम्मतीकरण करवाया जाए , ताकि स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।