FeaturedJamshedpurJharkhand

चौड़ा में आंधी से उड़ा घर एक जख्मी मौके पर पहुंचे हरेलाल महतो

चांडिल. शुक्रवार शाम को आई आंधी तूफान से तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा में कई घरों को नुकसान हुआ है। आंधी तूफान थमते ही आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो चौड़ा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान बताया गया कि चौड़ा निवासी मो० इमरान के अडवेस्टर का घर क्षतिग्रस्त हो गया है। घर के अडवेस्टर एवं सभी सामान भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दौरान मो० इमरान को चोट भी लगी हैं। आजसू नेता हरेलाल महतो ने मो० इमरान से घटना की पूरी जानकारी ली और निजी स्तर से आर्थिक सहायता प्रदान किया। हरेलाल महतो ने पीड़ित परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। हरेलाल महतो ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी से फोन पर बात की। हरेलाल महतो ने अनुमंडल पदाधिकारी से मो० इमरान के परिवार के लिए तत्काल रहने लायक एक सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने एवं क्षतिपूर्ति मुआवजा भुगतान में पहल करने का मांग किया। वहीं, पीड़ित परिवार को पंचायत चुनाव के बाद प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का मांग किया।

Related Articles

Back to top button