ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

चिकित्सारत मरीजों के परिजन अटेंडेन्ट के लिए कुर्सी उपलब्ध

त्रिशानु राय का प्रयास लाया रंग

चाईबासा : सदर अस्पताल चाईबासा प०सिंहभूम जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है जहाँ जिले भर के मरीज चिकित्सा लाभ लेने आते है और यह उनकी निःशुल्क चिकित्सा का सबसे बड़ा सहारा है । सदर अस्पताल चाईबासा में मरीजों के लिए पर्याप्त बेड हो है । चिकित्सारत एवं वृद्ध लोग अपने साथ परिजन या अटेंडेन्ट रखते है पर उनके बैठने के लिए कोई कुर्सी वगैरह कुछ भी नहीं था फलस्वरूप वे चिकित्सारत मरीज के साथ ही या जमीन पर बैठकर दिन-रात बिताते थे जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी । मामले पर संज्ञान लेते हुए प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने जनहित में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प०सिंहभूम को पत्र लिखकर तथा प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में प्रमुखता से सदर अस्पताल चाईबासा में सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए चिकित्सारत मरीजों के परिजन या अटेंडेन्ट की सुविधा हेतु प्रत्येक बेड के पास एक कुर्सी वगैरह उपलब्ध करवाने का मांग किया था । त्रिशानु राय के द्वारा मांग किए जाने के उपरांत शुक्रवार को सदर अस्पताल चाईबासा प्रबंधन द्वारा प्रत्येक बेड के पास एक-एक कुर्सी उपलब्ध करवा दिया गया है । जिसमें पुरुष कक्ष में चालीस कुर्सी महिला कक्ष में चालीस कुर्सी मातृत्व कक्ष में चालीस कुर्सी आईसीयू कक्ष में दस कुर्सी आपातकालीन कक्ष में दस कुर्सी गेरियाट्रिक कक्ष में दस कुर्सी कुल डेढ़ सौ कुर्सी असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प० सिंहभूम डॉ. जुझार माझी के निर्देशानुसार उपलब्ध करवा दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button