FeaturedGOVERMENTJamshedpur
चाकुलिया: 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस में शामिल होंगे राज्यपाल
रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
रांची स्थित राजभवन में जाकर सोमवार को पद्मश्री जमुना टुडू महामहिम राज्यपाल रमेश वैश से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान सर्वप्रथम पद्मश्री जमुना टुडू ने महामहिम राज्यपाल रमेश वैश को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. पद्मश्री ने राज्यपाल को 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर चाकुलिया के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने का आमंत्रण दिया. इस दरमियान राज्यपाल ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए पद्मश्री जमुना टूडू को कहा कि आप समाज के लिए अच्छे काम कर रहे है. मैं आपके कार्यक्रम में जरूर भाग लूंगा. इस मौके पर शंभू नाथ मल्लिक, सुधीर महतो, मानसिंग टुडू आदि उपस्थिति थे.