चाकुलिया में हिंदू युवा समिति द्वारा हिंदू नव वर्ष के मौके पर बाइक रैली निकाली
रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया ;हिंदू नववर्ष के अवसर पर शनिवार को चाकुलिया में हिंदू युवा समिति द्वारा बाइक रैली निकाली गई. यह रैली नगर पंचायत क्षेत्र के रंकिणी मंदिर परिसर से युवाओं ने बाइक जुलूस निकाला. यह बाइक रैली पुराना बाजार बिरसा चौक से शुक्ला पेट्रोल पंप होकर मुख्य सड़क होते हुए नया बाजार स्थित गौशाला परिसर जाकर समाप्त हुई. यह रैली की अध्यक्षता सत्यजीत दास ने की. इस दौरान रैली के आरंभ से समापन तक जगह जगह पर हिंदू समाजसेवियों व नागरिकों के द्वारा पानी व शरबत के स्टॉल लगाकर रैली में उपस्थित लोगों के बीच वितरण किया गया. इस दौरान राजू तिवारी, दीपक सिंह, सुरेश सिंह, रोहित लोधा, दिनेश बाल्मीकि, मोहित शुक्ला, मुन्ना भारती, सुमन दास, शुभम दास, तन्मय दास, बंटी कुमार, सोमनाथ दास, बलराम दास, संजय दास, राणा गोप, जयदेव दास आदि ने हाथ में झंडा लिए बाइक पर सवार सभी युवक जय श्री राम का नारा लगा रहे थे.