FeaturedJamshedpurJharkhand
काशीडीह में 21 से 30 मार्च तक श्री श्री हनुमंत कथा का आयोजन : अभय सिंह

जमशेदपुर। ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह अखाड़ा समिति के तत्वाधान में कल दिनांक 21 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक दिन संध्या 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक श्री श्री राम हनुमंत कथा का आयोजन ठाकुर प्यारा सिंह रामनवमी मैदान कासीडीह में किया जा रहा है।
प्रारंभ 21 मार्च दिन प्रातः 8:00 भक्त गणों के द्वारा कलश यात्रा प्रारंभ होगा जो काशीडीह मैदान से स्वर्णरेखा नदी एवम् नदी से पुनः काशीडीह मैदान में आएगी। यह जानकारी ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह अखाड़ा समिति के संरक्षक अभय सिंह ने दी।
संध्या 6 बजे से पूज्यनीय कथावाचक श्री श्री जगदीश भूषण जी महाराज द्वारा संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक कथा प्रवचन उनके मुखार बिंदु से किया जाएगा।