चाईबासा पुलिस लाइन में उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के नेतृत्व में फुल ड्रेस रिहर्सल पूरी
चाईबासा: पश्चिमी_सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा संयुक्त रुप से चाईबासा शहर स्थित पुलिस लाइन के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह का निरीक्षण किया गया। जहां उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा परेड समादेशक श्री मंटू यादव-परचारी प्रवर की मौजूदगी में खुली जीप पर सवार होकर परेड निरीक्षण व सलामी ली गई। फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह में कुल 10 प्लाटून (सीआरपीएफ बटालियन- 197/174 की सम्मिलित एक प्लाटून, जिला पुलिस बल की दो प्लाटून-पुरुष/महिला, गृह रक्षक वाहिनी का एक प्लाटून, बैंड पार्टी-सेंट जेवियर उच्च विद्यालय लुपंगुटू, सहायक पुलिस-महिला, एनसीसी-टाटा कॉलेज, एनसीसी-संत जेवियर विद्यालय लुपंगुटू, स्काउट एंड गाइड-संत जेवियर बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा, सेंट जेवियर बालिका उच्च विद्यालय-पाताहातू) ने शिरकत किया।
आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चाईबासा स्थित पुलिस लाइन के प्रांगण में राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री, श्रीमती जोबा माझी के द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पूर्वाह्न 9:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा तत्पश्चात आयुक्त कार्यालय सहित जिला परिषद/सदर अनुमंडल/भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी- कार्यालय परिसर में पूर्वाह्न 10:10 तदुपरांत जिला समाहरणालय परिसर में पूर्वाह्न 10:50 बजे झंडोत्तोलन कार्यक्रम निर्धारित है। जिले वासियों से अपील है कि स्वतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए लिंक https://www.facebook.com/WestSinghbhum.DC/ पर विजिट कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन करें।