FeaturedJamshedpurJharkhand

केंद्रीय मुखी समाज ने खतियान से हो रही समस्या को लेकर विधायक सरयू राय को सौपा ज्ञापन

जमशेदपुर;केंद्रीय मुखी समाज के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा विधायक सरयू राय से भेट मुलाक़ात कर एक ज्ञापन दी गई, जिसमे सरकारी स्कूलों मे जाति प्रमाण पत्र जो बनाई जा रही है और उसमे खतियान की मांग की जा रही है जो टाटा स्टील लीज भूमि होने के कारण यहाँ ना खतियान है और ना अपना मकान, इसलिए ये संभव नहीं है जिससे माननीय विधायक महोदय से ये बात रखी गई की पूर्व की भांति अंचल कार्यालय के कर्मचारी एवं केंद्रीय मुखी समाज जो रजिस्ट्रेशन संस्था है उसके जांचोपरांत जाति एवं आवसीय प्रमाण पत्र बनाई जाए ताकि हमारे बच्चे बच्चियां, युवा साथीगनो को रोजगार में काफ़ी सहोलियत हो सके, और समाज की भी विकास हो सके, तथा टाटा स्टील कम्पनी द्वारा जो वैकनसी निकाली जाति है उसपर मुखी समाज को बच्चो की अधिक प्रार्थपिकता दी जाए, इसके अलावा दिनांक 5-4-2022 को मुखी समाज की सबसे बड़ी पूजा मा मंगला की पूजा होती है उस पूजा में श्रद्धांलू और उनके साथ साथ रहने वालो के लिए हर घाट, नदी, की साफ सफाई की जाए, ताकि हमारे लोग सफाई से साफ से पूजा पाठ ठीक तरीके से कर सके, और पिने की पानी की भी बैवस्था करने की कृपा की जाए, इसलिए केंद्रीय मुखी समाज के प्रतिनिधि मण्डल समाज से केंद्रीय मुखी समाज के केंद्रीय महासचिव जुगल किशोर मुखी, अध्यक्ष भास्कर मुखी, कार्यकारिणी सुरेश मुखी, उपाध्यक्ष बैधनाथ करुवा सचिव राजू मुखी, सागर मुखी, मनोज बेहरा, संजय मुखी, त्रिनात मुखी, संजय मुखी, शम्भू मुखी डूंगरी, एवं और भी समाज के लोग उपस्तिथ थे !

Related Articles

Back to top button