FeaturedJamshedpurJharkhandNational

चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ द्वारा मुख्य अयुक्त का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया

जीएसटी में व्याप्त समस्याओं एवं चाईबासा अंचल में व्यवसाईयों को हो रही समस्याओं से राज्य कर आयुक्त को अवगत कराया जाएगाः मुख्य आयुक्त

चाईबासा।केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर के मुख्य आयुक्त रांची जोन बी.बी. महापात्र एवं सहायक आयुक्त जे.पी. दास के चाईबासा आगमन पर चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ द्वारा स्थानीय सनशाइन रेस्टोरेंट में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया सर्वप्रथम चाईबासा चेंबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल द्वारा मुख्य आयुक्त को बुके एवं शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया निवर्तमान अध्यक्ष नितिन प्रकाश एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल खारवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य आयुक्त को सम्मानित किया गया चाईबासा चेंबर के उपाध्यक्ष शिबू अग्रवाल एवं विकास गोयल द्वारा सहायक आयुक्त को बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कोल्हान उपाध्यक्ष एवं चाईबासा चेंबर के निवर्तमान अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने स्वागत भाषण देकर मुख्य आयुक्त एवं सहायक आयुक्त का स्वागत किया साथ ही यहाँ पर बंद पड़े खदानों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि व्यवसायिक गतिविधि की जानकारी दी चाईबासा चेंबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल द्वारा जीएसटी में व्याप्त विसंगतियों से मुख्य आयुक्त को अवगत कराया सभी समस्याओं को मुख्य आयुक्त द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया एवं चाईबासा चैंबर को यह आश्वासन दिया कि जीएसटी में व्याप्त समस्याओं एवं चाईबासा अंचल में व्यवसाईयों को हो रही समस्याओं से राज्य कर आयुक्त को अवगत कराया जाएगा और यह प्रयास किया जाएगा की चाईबासा अंचल के व्यवसाईयों को व्यवसाय करने में असुविधा न हो ताकि व्यवसायी निश्चिंत होकर व्यवसाय करें और सरकार के लिए अधिक से अधिक राजस्व संग्रह करें साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी का उद्देश्य व्यवसाईयों को व्यवसाय करने में कम से कम असुविधा हो या ना के बराबर हो ।उन्होंने कहा की जो ज्ञापन चाईबासा चैंबर ने उन्हें दिया है उसकी प्रतिलिपि जीएसटी काउंसिल को भी प्रेषित की जाएगी। बैठक में चाईबासा चेंबर के संयुक्त सचिव वकील खान कोषाध्यक्ष राजीव खैरवाल कार्यकारिणी सदस्य गोविंद खेतान, नित्यम नेवटिया ,सौरभ गुप्ता ,निशा केडिया ,पीयूष गोयल ,विवेक सिन्हा ,नितिन अग्रवाल ,आदित्य विक्रम शारदा .गौतम राठौड़ ,मुकेश पोद्दार ,मनोज पटेल एवं ठीक पंकज चिरानिया विशेष आमंत्रण पर का हर्षित चिरानिया उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button