ChaibasaFeatured

चाईबासा;युवा काँग्रेस संगठन की रीढ़ : मधु कोड़ा

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा : शनिवार को काँग्रेस भवन चाईबासा में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीनबंधु बोयपाई के अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के नामांकन एवं सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई। बैठक में पश्चिमी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाग लिया। 8 सितंबर से आरम्भ हुए झारखण्ड प्रदेश युवा काँग्रेस के सांगठनिक चुनाव को लेकर जोनल रिटर्निंग ऑफिसर आकाश भाटिया ने युवा काँग्रेस के पदाधिकारियों के समक्ष चुनावी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी । झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव की घोषणा हो चुकी है जिसमें 4 सीटों पर मतदान होनी है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष के पद पर नामांकन करना है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस चुनावी प्रक्रिया में नामांकन की प्रक्रिया 08 सितम्बर से 16 सितम्बर तक चलेगी तत्पश्चात अंतिम सदस्यता अभियान 22 सितम्बर से 22 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि वर्तमान झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव में निश्चय ही नए युवाओं को संगठन से जुड़ने का मौका मिलेगा। इससे आने वाले समय में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस को नए नेतृत्व और संगठन को नया बल मिलेगा। युवा कांग्रेस का चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए और नए लोगों को नेतृत्व का मौका मिलना चाहिए। जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए युवा कांग्रेस के चुनाव हेतु सभी युवाओं को शुभकामनाएं दी। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष शिवकर बोयपाई, महासचिव पूर्ण चंद्र कायम, सदर विधानसभा अध्यक्ष संदीप सनी देवगम, मनोहरपुर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चंद्र बोयपाई, मझगांव विधानसभा अध्यक्ष गोविंद पाठ पिंगुवा,नगर अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राज कुमार रजक,त्रिशानु राय,प्रखंड अध्यक्ष आकाश कांडेयांग,प्रीतम बांकिरा,प्रवीन नाग, अविनाश कोड़ा,विजय कुमार दास आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button