FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंडी जनभावनाओं को अपने अहंकार तले दबाना चाहते है हेमन्त सोरेन :- कन्हैया सिंह

जिला अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,प्रवक्ता नजरबंद बाकियों की हुई गिरफ्तारी

बिफरे नेता पुलिसिया दबंगई पर खड़े किये सवाल सोमवार को आजसू पार्टी के द्वारा आहूत विधानसभा घेराव से डरे सहमे हेमन्त सोरेन की तुगलकी सरकार ने आजसू नेताओ को नजरबंद कर और गिरफ्तार कर अपने षड्यंत्र पर कामयाब होने की कुंठित प्रयास को विफल करते हुए लाखो समर्थक विधानसभा का घेराव किया, राज्य की राजनधानी रांची को बेरिकेटिंग से बांध आजसू पार्टी से डरी सरकार को अपने सरकार बचाने की चिंता लगी हुई है,
इस कड़ी में सुबह से पुलिस फोर्स ने जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,उपाध्यक्ष कमलेश दुबे,प्रवक्ता अप्पू तिवारी को उनके घर मे नजरबंद कर दिया और स्वप्न सिंहदेव,सागेन हासदा,संजय मालाकार,प्रकाश विश्वकर्मा, माणिक मल्लीक,शिबू ओझा,उमाशंकर सिंह,सचिन प्रसाद,ठाकुर दास महतो,संजय सिंह,अरूप मल्लीक,अजय सिंह बब्बू समेत शहर के विभिन्न थानों में हजारों कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें पीआर बांड पर छोड़ा गया ।
नजरबंद किये गए कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिला पुलिस हेमन्त सोरेन के इशारों पर झारखंडी भावनाओ का दोहन करना चाहती है लेकिन ये आवाज किसी पार्टी विशेष का नही बल्कि पूरे झारखण्ड की आवाज बन चूकी है और इस आवाज को आजसू जन जन तक पहुचाने का कार्य करेगी, कन्हैया सिंह ने जिले के तमाम कार्यकर्ताओ,पदाधिकारियो, और केन्द्रियों नेताओं का आभार जताया कि जिस तरह से पार्टी के नीति सिधान्तो के साथ संघर्स कर झारखण्ड सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है ।

Related Articles

Back to top button