FeaturedJamshedpurJharkhand

घाटशिला प्रखंड अंतर्गत बनकाटी पंचायत के ए०बी०सी०जगन्नाथपुर क्लब की ओर से आयोजित वार्षिक फुटबॉल एवं खेल कूद प्रतियोगिता में मुख्य अथिति के रूप मे उपस्थित हुए घाटशिला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन

जमशेदपुर । घाटशिला बनकाटी पंचायत के ए०बी०सी० जगन्नाथपुर क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि घाटशिला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री रामदास सोरेन जी ने किया। सबसे पहले विधायक महोदय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ओर फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया। और फाइनल में विजय दल इस्माइल क्लब बड़ाम को ₹100000रुपया का चेक प्रदान किया और पराजय दल श्याम ब्रदर टुडे स्पोर्ट्स क्लब पुरुलिया को 70000 रुपया का चेक प्रदान किया और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे झारखंड सरकार के द्वारा ऐसे खेल नीति भी बनाई गई है की खेल के माध्यम से भी हमारे खिलाड़ी को तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की नौकरी मिल सकती है इसलिए युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया की आप खेल में पहचान बनाने के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान रखें। विधायक महोदय ने स्टेडियम की स्थिति को देखते हुए अपने निजी कोष से मरम्मती हेतु 500000 लाख रुपया देने की घोषणा किया।

मौके पर :- झामुमो जिला कोषाध्यक्ष श्री कालिपोदो गोराई, घाटशिला विधानसभा विधायक प्रतिनिधि श्री जगदीश भगत, प्रखंड अध्यक्ष श्री वकील हेंब्रम, जिला सदस्य सह पूर्व पार्षद प्रतिनिधि श्री दुर्गा मुर्मू, अशोक महतो,पूर्व मुखिया सह झामुमो नेता श्री दुर्गा चरण मुर्मू, श्रीमती पान कुमारी मार्डी, निर्मल चक्रवर्ती, फूलचंद टुडू, पतित हांसदा और एबीसी जगन्नाथपुर क्लब के सचिव श्री स्वपन कुमार मार्डी,बिमल मार्डी, दया टुडू, दुर्गा हसदा, और सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button